Sunday, 8 May 2011

MAA TERE LIYE


 नई उम्मीदें, नए होसलें बुलंद किये हैं तुमने हरदम,
दिखलाया मुझमें विश्वास जब भी खुद पर हुआ है कम,
माँ तू है हमारे जीवन की ऐसी इक जादुई परी,
जो पलक झपकते ही करती है मुश्किल आसान हमारी सारी.
खुद के ग़म
को भुलाकर तुने हमको सहारा है दिया,
भंवर में डूबी नईया को भी पार हमेशा तुमने लगाया.
दुआ थी मेरी सिर्फ यही की हर जन्म में मिले तेरा साथ.
न छूटे मेरे हाथों से कभी भी अब ये तेरा हाथ.
गर जो बिछड़े हम कभी भी अब कही इस जीवन में,
आना होगा तुझको फिर से मेरे लिए इस दुनिया में,
चाहे होगा वो कोई भी रिश्ता, दिल से दिल का नाता होगा,
जाना है मैंने अब ये सच की कभी न प्यार ख़त्म होता.
दिया है वचन खुदा ने अब आज मुझको जाकर कहीं,
की चाहे जन्म कितने भी आयें साथ रहेगा तेरा ही.
न चाहूँ मैं और कुछ भी अब खुदा से जीवन में,
दिया है उसने तुझको मुझे, न अब है चाहत कोई मन में.


LOVE U MAA........FOREVER N EVER..........

AddThis

Bookmark and Share
Related Posts with Thumbnails
 

blogger templates | Make Money Online